DesignCap क्या हैं?


DesignCap एक Free Online Website हैं जिसका इस्तमाल कर आप Infographics, Poster, Channel Art, Cover, Banner इत्यादि आसानी से तैयार कर सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी उपलब्धि ये है की ये website के services का इस्तमाल करना पूरा free है. वहीँ आपको professional level की चीज़ें इस Website के द्वारा बना सकते हैं.

DesignCap के Features क्या हैं?

DesignCap Logo
चलिए अब जानते हैं की DesignCap के features क्या क्या है. इससे आपको एक idea मिलेगी की कैसे आप DesignCap का इस्तमाल कर सकते हैं.

Design कर सकते हैं Posters और Flyers यह 100% Free है इस्तमाल करने के लिए. इसमें पहले से ही सेकड़ों Ready-made Templates मेह्जुद होते हैं. इसमें आपको हजारों की तादाद में Royalty-Free Stock Photos प्राप्त होते हैं. इसमें आप या तो Photos को Upload कर सकते हैं या फिर उन्हें Facebook से Import भी कर सकते हैं. आप इसका इस्तमाल कर pictures को Save कर सकते हैं JPG या PNG फॉर्मेट में वो भी Transparent Background (Optional) के साथ. वहीँ अंत में आप अपने project को save भी कर सकते हैं.

DesignCap में Sign Up कैसे करें?


सबसे पहले आपको Visit करना होगा, DesignCap website वो भी Sign Up करने के लिए और वहीं आपको फिर create करना होगा अपना DesignCap account. अब आपको Click करना होगा Sign-Up button पर जो की Top Right Corner में स्तिथ होती है.

अब आपको Enter करना होगा अपना Email ID और फिर चुनना होगा अपना Password. वहीँ आप चाहें तो Login कर सकते हैं Facebook के साथ वो भी quicker sign-ins के लिए. लेकिन ये न भूलें की आपको अपने account को confirm भी करना होता है अपने email के द्वारा.

DesignCap की Pricing - 

आप DesignCap का इस्तमाल free of charge कर सकते हैं – जी हाँ बिलकुल ही आप ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई hidden fees का भुक्तान नहीं करना पड़ता है.

ये tool पूरी तरह से free-of-charge है और केवल आपको इसके लिए register करना होता है. सच में DesignCap एक बहुत ही बेहतरीन all-around solution है posters और flyers create करने के लिए.

DesignCap का इस्तमाल कैसे करें?

DesignCap Homepage
DesignCap HomePage

एक बार आपका account verified हो गया, फिर आपको visit करना होगा DesignCap Homepage को. वहीँ आपको Click करना होगा Make a Free Poster/Flyer. ऐसा करते ही आप सीधे redirect हो जायेंगे Online editor पर. इसकी UI काफी ज्यादा straightforward है इसलिए इस्तमाल करने में ज्यादा आपको तकलीफ नहीं होगी. आपके जरुरत के अनुसार आप resolution download कर सकते हैं. मेह्जुदा resolutions में शामिल हैं.


  • Small - 793 x 1122 px
  • Medium - 1239 x 1753 px
  • Large - 1652 x 2337 px
  • Extra Large - 2478 x 3506 px

Template को Select करें - 


अब बायीं और आपको मिलेगी एक Template section, जिसमें की आपको सेकड़ों Ready-made free templates देखने को मिल जाएगी, जिसे की आप अपने poster में add कर सकते हैं. आप चाहें तो templates को categorically sort कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की ये सभी templates professional होते हैं और साथ ही ये काफी suitable होते हैं बहुत से scenario में. वहीँ इसी प्रकार के templates के लिए दुसरे online graphic designers चार्ज करते हैं. वहीं ये बिलकुल ही liberated from cost होती है DesignCap में Photos Add कैसे करें?

आप चाहें तो अपने लिए templates बना सकते हैं वो भी 580,000+ Royalty Free Stock Images के साथ जो की उपलब्ध हैं DesignCap repository में. किसी भी term को Search करें और आपके सामने हजारों की तादाद में stock images सामने आ जायेंगे इस्तमाल करने के लिए. ये मान कर चलें की ये सभी stock images बहुत ही ज्यादा professional grade pictures होते हैं. ये ready-made templates और stock photo की availability ही मुख्य कारण है जिसके लिए की मैं आपको ये DesignCap इस्तमाल करने के लिए कहता हूँ. ये software बेस्ट हैं Posters और Flyers बनाने के लिए. तिन तरीकों से आप images को add कर सकते हैं. या तो आप search कर सकते हैं DesignCap image repository को free stock images के लिए जिसे की आप इस्तमाल करना चाहते हैं या आप connect कर सकते हैं अपने Facebook account को इस्तमाल करने के लिए Facebook pics का, या फिर आप खुदके pictures भी upload कर सकते हैं.



अब बात आती है picture में text add करने की. आप चुन सकते हैं एक Heading, Sub-Heading या Body Text. प्रत्येक text या text style, के लिए आप color बदल सकते हैं. Color pads भी उपलब्ध हैं जहाँ की आप चाहें तो search कर सकते हैं अपने favorite color combination को वो भी एक mouse का इस्तमाल कर या type कर सकते हैं अपने पसंदीदा color code को चुनने के लिए. Adding Backgrounds

आखिर में आप add कर सकते हैं अपने पसंदीदा background को image में, जिसके लिए आप कुछ preset backgrounds का इस्तमाल कर सकते हैं. वहीँ आप चाहें तो चुन सकते हैं कोई भी style को और उसे बाद में उसका color भी बदल सकते हैं. अपने Project की Saving करना

आखिर में यदि आप चाहते हैं की अपने project को save करना भविस्य में इस्तमाल करने के लिए, तब आपको click करना होता है three dots के ऊपर और फिर click करें save project option पर. ऐसा करने पर ये save हो जाता है एक .dcp file के तोर पर, इस file को आप चाहें तो Adobe Photoshop या किसी दुसरे graphic designing software में भी इस्तमाल कर सकते हैं.

एक जरुरी बात ये हैं की अपने browser को close न करें अगर आप अपने project को खत्म नहीं किया हो तब. और हो सके तो अपने project को offline ही save कर दें. इसका कारण यह है की एक बार आपने अपना session close कर लिया फिर आपका image हमेशा के लिए चला जाता है. ये काम आपके account पर भी save नहीं होता है.

Conclusion - 

ये थी DesignCap Free Online Poster Designing Software की पूरी जानकारी. मुझे सबसे ज्यादा ये बात पसदं आई की ये service 100% free है इस्तमाल करने के लिए और मैं recommend करता हूँ की आप सभी भी इस website का जरुर से इस्तमाल करें. अगर आपके मन में कोई भी queries हो, तब मुझे इस विषय में जरुर बताएं नीचे comments section में. मुझे आपकी मदद करने में काफी खुशी होगी.

वहीँ इस Post को अपने दोस्तों के साथ share करना न भूलें. ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे blog को हमेशा पढ़ते रहें.